Best 100+ Islamic DP || Profile Islamic DP || Islamic DP For Whatsapp || Whatsapp Islamic DP || Islamic Quotes in Hindi

The meaning of the word Islam is: 'submission to Allah'. Thus a Muslim is one who has dedicated himself to Allah.

Hello friends, welcome to our website Mixing Images. My name is Vikas Yadav. Friends, today's post is going to be very special. In today's post, we are going to talk about - Islamic DP, Profile Islamic DP, Islamic DP For Whatsapp, Whatsapp Islamic DP, Best Islamic DP, Beautiful Islamic DP, Cute Islamic DP, Allah Islamic DP, Islamic Quotes in Hindi, Whatsapp DPImportant Facts Related To The Islam Religion. So let's start today's post.

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Islamic DP

Profile Islamic DP

Profile Islamic DP

Profile Islamic DP

Profile Islamic DP

Profile Islamic DP

Islamic DP For Whatsapp

Islamic DP For Whatsapp

Islamic DP For Whatsapp

Islamic DP For Whatsapp

Islamic DP For Whatsapp

Whatsapp Islamic DP

Whatsapp Islamic DP

Whatsapp Islamic DP

Whatsapp Islamic DP

Whatsapp Islamic DP

Best Islamic DP

Best Islamic DP

Best Islamic DP

Best Islamic DP

Best Islamic DP

Beautiful Islamic DP

Beautiful Islamic DP

Beautiful Islamic DP

Beautiful Islamic DP

Beautiful Islamic DP

Cute Islamic DP

Cute Islamic DP

Cute Islamic DP

Cute Islamic DP

Cute Islamic DP

Allah Islamic DP

Allah Islamic DP

Allah Islamic DP

Allah Islamic DP

Allah Islamic DP

Islamic Quotes in Hindi

अपनी परेशानियों से कभी दुखी मत होना,

क्योंकि सुना है परेशानियां खुदा उन्हीं को देता है,

जिनसे वह मोहब्बत करता है।


मेरी लाख बुराइयों को जानते हुए भी

मुझसे बेइन्तहा मोहब्बत करने वाला

सिर्फ मेरा रब है।


क़दर

क़दर करनी है तो ज़िंदा में करो,

चेहरे से कफन उठते वक्त तो,

नफ़रत करने वाले भी रो पड़ते हैं।


लोग मुझे तोड़ते गए और

मैं अपने अल्लाह से जुड़ता गया ।

इज्जत, दौलत और तारीफ मांगी नहीं जाती,

कमाई जाती है।


जिंदगी आसान नहीं होती,

इसे आसान बनाना पड़ता है,

बर्दाश्त करके, सबर करके और

बहुत कुछ नजर अंदाज कर के।


अल्लाह मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,

बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।


तू करता वही है जो तू चाहता है,

पर होता वही है जो अल्लाह चाहता है,

तू वही कर जो अल्लाह चाहता है,

फिर वो होगा जो तू चाहता है।


इंसान की इज्जत करो और उससे मुहब्बत करो,

हर इंसान के अंदर खुदा पाक की कोई ना कोई सिफत मौजूद होती है।


मेरी इबादतो को ऐसे कबूल कर ये मेरे खुदा

की सजदो में मैं झुकूं और

मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाए।


जो खोया वह मेरी नादानी थी,

जो पाया वह मेरे रब की मेहरबानी।


अल्लाह से पूछा गया इंसान कब बुरा बनता है,

अल्लाह ने फरमाया-

जब वो अपने आप को दूसरों से अच्छा समझने लगे।


या अल्लाह कुछ दे या ना दे,

बस माँ-बाप का साया ना उठाना सर से आमीन।


इबाबत

क्या खूब इबाबत बक्शी तूने एक रोज़े में,

शुक्र भी, सब्र भी, फ़िक्र भी,

नेमत भी और रहमत भी।


अल्लाह कहता है,

किसी को तकलीफ देकर मुझसे अपनी खुशी की दुआ मत करना,

लेकिन किसी को एक पल की ख़ुशी देते हो तो,

अपनी तकलीफ की फ़िक्र मत करना।


जब तुम्हारा दिल बेचैन हो जाए करे,

तो उस बेचैनी की ज़िक्र अपने रब से करो,

लोगो से नहीं।


मैने कब कहाँ

ऐ उपरवाले मुझे कभी रोने मत देना,

बस तेरे अलावा कहीं और झुकना पड़े,

ऐसा कभी होने मत देना।


अल्लाह का शुक्रिया अदा करना कभी न भूलें,

क्योंकि वह आज सुबह आपको जगाना नहीं भूले।


हमेशा उम्मीद अल्लाह पे रखो,

क्योंकि इस पूरी कायनात मैं जितनी जल्दी अल्लाह राजी होता है,

इतनी जल्दी कोई राजी नहीं होता।


कुरान की खूबी यह है कि

आप उसका संदेश नहीं बदल सकते,

लेकिन उसका संदेश आपको बदल सकता है।


जो बुरा कहे चुप हो जाओ जो सताए सबर करो,

अल्लाह की कसम ऐसी ताकत बनोगे पहाड़ भी रास्ता देगा।


परेशानियाँ तो आती जाती रही है,

और आती जाती रहेगी,

बस तुम अल्लाह से कभी उम्मीद मत हारना।


डॉक्टर आपका इलाज कर सकते हैं,

लेकिन याद रखें कि केवल अल्लाह ही है,

आपको ठीक कर सकता है।


बेशक इंसान जब अच्छा सोचता है,

तो अल्लाह खुद ही रास्ते निकाल देते हैं

और मुश्किलें आसान कर देते हैं।


दुआ जो अपने लिए नहीं

दूसरों के लिए दुआ करते हैं,

उनके हक में फरिश्ते दुआ करते हैं।


बेहतरीन

मैने बेहतर की ख्वाहिश की थी,

मुझे अल्लाह पाक ने बेहतरीन से नवाजा है।


लोग तुम्हें बदनाम करने की लाख कोशिश करेंगे

मगर,

याद रखना इज्जत और ज़िलत अल्लाह के हाथ में है।


या अल्लाह मुझपे इतना करम फ़रमा की,

मै तेरा ही ज़िक्र करूँ,

तेरा शुक्र करूँ और

बस तेरी ही इबादत करूँ।


इस दुनिया में कभी बिना चाबी के कोई ताला नहीं बनता,

इसलिए अल्लाह हमें बिना समाधान के कोई समस्या नहीं देता।


किसी से नेकी करते वक्त बदले की उम्मीद ना रखो,

क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं देता है।


दुआ मांगते रहो क्योंकि मुमकिन और

नामुमकिन तो हमारी सोच है,

रब के लिए तो सब मुमकिन है।


My dear friends, I hope you liked this post of ours. If you liked this post of ours, then do share our post with your friends. And share on social media. And let us know in the comments how much you liked the post. Don't forget to comment.

Post a Comment

0 Comments